जबलपुर। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) और वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (WCRMS) के प्रयासों से रेलवे के ट्रैक मैन्टेनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ट्रैक मैन्टेनर्स को अब प्रमोशन की सौगात मिलेगी, जिससे अब हायर ग्रेड का परसेंटेज बढ़ने से नीचे के ग्रेड पे वाले कर्मचारी हायर ग्रेड पे में अप ग्रेड होंगे।
गौरतलब है कि NFIR के महामंत्री डॉ एम राघवैया और NFIR के कार्यकारी अध्यक्ष और WCRMS के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर उक्त मुद्दे को लंबे समय से रेलवे बोर्ड में उठा रहे थे, जिस पर रेलवे बोर्ड ने पिछले साल ही सहमति दे दी थी, लेकिन आदेश बहुप्रतीक्षित था। अब अंततः रेलवे बोर्ड ने विगत दिवस आदेश जारी कर दिया है।
WCRMS के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा और कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि NFIR/WCRMS के संघर्ष से हमारे साथी ट्रैक मैन्टेनर्स को हायर ग्रेड पे में जाने का मौका मिलेगा। पश्चिम मध्य रेल के हजारों कर्मचारी उक्त निर्णय से लाभान्वित होंगे। संघ के संयुक्त महामंत्री एस के वर्मा, मंडल अध्यक्ष एस एन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, सविता त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, शेख फरीद, विष्णु देव शाह, एसके श्रीवास्तव, राकेश सिंह, केके साहू, एसआर बाउरी, सुनील टेकचंदानी आदि ने ट्रैक मैन्टेनर्स कर्मचारियों के संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा लिए गए उक्त निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए सभी ट्रैक मैन्टेनर्स को बधाई दी है।