मदनमहल आज से पिंक स्टेशन, हुआ महिलाओं के हवाले


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे का मदन महल स्टेशन आज शुक्रवार 8 मार्च 2019 को विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के हवाले हो गया है। यह स्टेशन प्रदेश का पहला पिंक स्टेशन बन गया है। इसका उद्घाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक अंजू सुरेंद मोहनपुरिया ने किया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज से मदनमहल स्टेशन पिंक स्टेशन कहलाना शुरू हो गया  है। जबलपुर मंडल रेल प्रशासन ने इस स्टेशन पर परिचालन के लिए काजल कोष्टा, एसएस आरती यादव, डिप्टी एसएस शिवांगी बेस, सीबीएस छाया रैकवार, सीटीआई मंजू के अलावा एसएंडटी, आरपीएफ और सफाई के लिए महिला कर्मियोंं को पदस्थ किया है।आज सुबह 11 बजे एडीआरएम श्रीमति अंजू मोहनपुरिया ने पिंक स्टेशन पहुचकर बुकिंग कार्यालय, एसएस,परिचालन, रिजर्वेशन कार्यालय का उद्धघाटन फीता काटकर किया।

गुलाब का फूल पाकर खिले चेहरे

पिंक स्टेशन की बागडोर संभालने तैनात की गईं महिला रेल कर्मियों से एडीआरएम  ने एक-एक करके मुलाकात की और गुलाब का फूल देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महिला कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नही रहा और उनके चेहरे खिले रहे। एडीआरएम ने उन्हें निडर होकर ड्यूटी करने का संदेश दिया। मंडल रेल सुरक्षा बल ने पिंक स्टेशन की जिम्मेदारी आरपीएफ एसआई अनामिका मिश्रा के हाथ सौंपी है। उनके साथ आधा दर्जन महिलायें आज से अपराध रोकने, अपराधियो को पकडऩे और रोजनामचा करवाई करेंगी।पिंक स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित, सीनियर डीसीएम आनन्द कुमार, सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता, स्टेशन मास्टर एसके श्रीवास्तव, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की महिला विंग की हेड सविता त्रिपाठी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पालइज यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post