सिरमौर और मऊगंज उपडाकघर में रेल आरक्षण सुविधा का शुभारंभ


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने यात्रियों के निकट आरक्षण केंद्र पहुंचाने की सुविधा प्रदान करते हुए रीवा जिले के सिरमौर व मऊगंज उपडाकघर में कम्यूटरीकृत रेल आरक्षण सुविधा की शुरुआत मंगलवार 5 मार्च को एक समारोह आयोजित कर की। इस सुविधा का उद्घाटन रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र ने फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि मंडल के उक्त दोनों स्थान रेलवे स्टेशन से काफी दूर हैं। यहां के लोगों को आरक्षण के लिए लम्बी दूरी तक जाना पड़ता था, लेकिन इन काउंटर से अब लोगों को अपने घर के पास ही टिकिट कटाने की सुविधा मिल गई है। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर अधीक्षक एके जैन ने बताया कि भारत में मुम्बई के बाद रीवा पोस्ट आफिस रेल आरक्षण की आय में दूसरे नम्बर पर है।पोस्ट आफिस में रेल आरक्षण शुरू होने पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रीवा जिले में तीन पोस्ट आफिस में आरक्षण काउंटर खुलने से यह जिला पूरे मंडल एवं प्रदेश में इस सुविधा को जनता तक पहुंचाने में प्रथम स्थान पर है। उक्त समारोह में विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल एवं विधायक सिरमौर दिग्राज सिंह सहित पोस्ट आफिस एवं रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post