जबलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज मॉडल स्कूल में चल रहे सेक्टर अधिकारियों के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने सेक्टर अधिकारियो को सम्बोधित भी किया । अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ राहुल फटिंग भी मौजूद थे । श्रीमती छवि भारद्वाज ने लोकसभा चुनाव के संचालन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सजग रहना होगा । कलेक्टर ने इस दौरान प्रयोग के तौर पर एक केश स्टडी का प्रशिक्षण दिया तथा पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान पीठासीन अधिकारी से भराये जाने वाले आठ तरह के फार्मों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि मतदान समाप्ति के बाद कोई भी पीठासीन अधिकारी इन फॉर्मों को पूर्ण किये बिना मतदान केंद्र नही छोड़े । जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदान की प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के दिशा - निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारियों की ही होगी ।हैंड्स ऑन प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को ईव्हीएम और वीवीपेट मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने तथा इन मशीनों से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई ।
Tags
jabalpur