जबलपुर। रेलवे में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण की गूंज सुनाई दी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (WCRMS) द्वारा महिला दिवस पर समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि महापौर डॉ स्वाती सदानंद गोडबोले थीं। इस अवसर पर अतिथि के रूप में एडीआरएम अंजू मोहनपुरिया, सीएमएस आशा चिमनियां ,एफए एंड ए सीओ दीपा चावला, नीति, राजश्री, डब्ल्यू डब्ल्यू ओ की सचिव अभा आनंद कुमार , ललिता दिवाकर , श्रेया यादव, रूबी खान मौजूद थी। इस अवसर पर महापौर स्वाति गोडबोले ने महिलाओ को उनका अधिकार बताया। उन्होंने कहा महिलाओं को सशक्त होना बहुत जरूरी है । एडीआरएम ने कहा कि महिला रेलकर्मियों को कार्य के दौरान कोई दिक्कत हो तो वे निःसंकोच उनसे कभी भी मिल सकती है।
कार्यक्रम का मंच संचालन संघ के संयुक्त महासचिव एस के वर्मा ने किया। कार्यक्रम में संघ के कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, कार्यक्रम संयोजक मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष एस एन शुक्ला, महिला विंग महामंत्री सविता त्रिपाठी, महिला विंग की प्रमिला दुबे,एडलिन पलिया ,शशि, माधुरी ,दुर्गा,श्यामकला, अर्चना, राखी, निशा,सिया, बीना सिंह, अंजलि,मंजीत, संगीता, रूपेश ,अभिषेक, अवधेश तिवारी, शेख फरीद, केके साहू, सुनील टेकचंदानी, सिन्हा जी, रोशन सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।