रेल विजिलेंस ने नरसिंहपुर स्टेशन पर बोला धावा, टिकट का गोरखधंधा करते CRS पकड़ाया

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन की विजिलेंस ने शनिवार को नरसिंहपुर स्टेशन पर धावा बोलकर मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को रेल टिकट का गोरखधंधा करते पकड़ा। विजिलेंस टीम द्वारा नरसिंहपुर स्टेशन के आरक्षण केंद्र में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गई। विजिलेंस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और गोरखधंधे वाले आरक्षित रेल टिकट के पीएनआर नम्बर सीज करा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम द्वारा आज औचक तरीके से नरसिंहपुर आरक्षण कार्यालय में सतर्कता निवारक जांच की गई । जांच के दौरान एस के उपाध्याय मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक-2 , पाली 6 से 14 में कार्यरत पाये गये । उनके द्वारा निजी 100 रुपये घोषित किया गया था जांच के दौरान 10700/ उनके पास पाये गये । निजी धन में अधिक पाये गये 10600 रु मनी रसीद द्वारा जमा कराए गए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post