इस खास उपाय के साथ आज करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगी अच्छी नौकरी

गुरूवार का दिन गुरू दोष को कम करने का दिन माना जाता है, इस दिन अगर बृहस्पति देव की पूजा की जाए तो इससे वे प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों के अनुसार, देवगुरू बृहस्पति के प्रसन्न होने से व्यक्ति को सुखी दांपत्य जीवन की प्राप्ति होती है और वह परेशानियों से मुक्त रहता है। अगर किसी के विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो उसे भी बृहस्पति देव की पूजा करने से लाभ होता है। माना जाता है कि गुरूवार को बृहस्पति देव की पूजा करने से विवाह के योग बनने लगते हैं। वहीं अगर किसी को नौकरी की तलाश है तो उसे गुरूवार के दिन ये खास उपाय करने की आावश्यकता होती है, आइए जानते हैं इसके बारे में……………..
सबसे पहले एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर उस पर गुरु बृहस्पति की प्रतिमा या तस्वीर रखें। इसके बाद गुरु बृहस्पति को पीले फूल, ​केसरिया चंदन, पीले फल और पीली मिठाई अर्पित करें।
जो व्यक्ति गुरु बृहस्पति का व्रत रख रहा है उसे पीले वस्त्र धारण करने चाहिए और बिना नमक का पीला भोजन ग्रहण करना चाहिए।
पूजा के समय इस मंत्र का जाप करें
ॐ बृं बृहस्पते नमः
बृहस्पति मंगल मंत्र :-
जीवश्चाङ्गिर-गोत्रतोत्तरमुखो दीर्घोत्तरा संस्थितः
पीतोश्वत्थ-समिद्ध-सिन्धुजनिश्चापो थ मीनाधिपः।
सूर्येन्दु-क्षितिज-प्रियो बुध-सितौ शत्रूसमाश्चापरे
सप्ताङ्कद्विभवः शुभः सुरुगुरुः कुर्यात् सदा मङ्गलम।।

Post a Comment

Previous Post Next Post