“न करूंगा न करने दूंगा” के नारो से आर्ट आफ लिविंग की ड्रग फ्री इंडिया के अभियान का आगाज़

जबलपुर – हल्की बूंदाबांदी के बीच सोमवार सुबह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का मैदान ‘ना करूंगा न करने दूंगा’ के गगनभेदी नारों से भर गया जहां आर्ट आफ लिविंग द्वारा प्रारंभ किए गए अनेक नशा विरोधी कार्यक्रम कार्यक्रमों में से एक ड्रग फ्री इंडिया के प्रारंभ होने के अवसर पर लाइव वेबकास्ट के माध्यम से प्रदेश के 42 कॉलेज के 30000 छात्रों ने भाग लिया। ड्रग फ्री इंडिया अभियान वैश्विक मानवतावादी एवं आध्यात्मिक नेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर संस्थापक आर्ट आफ लिविंग, बॉलीवुड सितारे संजय दत्त, रैपर और गीतकार बादशाह, हास्य कलाकार कपिल शर्मा, लोकप्रिय पंजाबी लोक गायक गुरदास मान एवं पंजाब के राज्यपाल माननीय श्री वी पी सिंह बदनोर की उपस्थिति में पूरे भारत भर में प्रारंभ हुआ। 

श्री श्री ने कहा -“हमने एक ऐसा महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है जो देश के लिए बहुत ज़रूरी है। हमें देश के युवाओं को सशक्त बनाना है. और जो भी उसे कमजोर करें उसे रोकना है। ड्रग्स उनमें एक बड़ी बाधा है लोग ड्रग्स के शिकार बन जाते हैं क्योंकि वे खुशी की, मस्ती की और प्रेम की तलाश में है. हमारे पास आओ हम ऐसा नशा देंगे जो कभी नहीं उतरेगा अंदर का नशा ही प्रेम और प्रसन्नता दे सकता है। इस जागरूकता अभियान को और आगे बढ़ाते हुए गुरुदेव ने 10 मार्च को भारत के शहरों और ग्रामों में यात्रा करने की घोषणा की जिसमें वे विभिन्न संप्रदायों को संगठित करके ड्रग्स के विरुद्ध जागरूकता फैलाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post