शहर में बनी दो शॉर्ट फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ चयन

संस्कारधानी जबलपुर ने अब तक कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार देश को दिए हैं। किंतु अब शहर में बनी फिल्मों ने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना शुरू कर दिया है। फाइव गाड फिल्म्स के बैनर तले बनी दो फिल्में मूवी मेकर और मानसून फैशन फिल्म को दो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अधिकारिक रूप से चयनित किया गया है। सत्र 2019 के लिए मुंबई के सबसे सम्माननीय दादा साहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं अमेरिका के प्रतिष्ठित द लिफ्ट आप सेशन 2019 के लिए चुना गया है। जहां इन दोनों फिल्मों में शहर के कलाकार संदीप सोनकर ने और लेखक, निर्माता,निर्देशक, एडिटर,डीओपी एवं अभिनेता के रूप में काम किया है। वहीं शहर के कलाकार दीपक तिवारी ने मूवी मेकर फिल्म प्रोड्यूसर का अहम किरदार निभाया है। फिल्म मूवी मेकर एक अति उत्साही युवा की कहानी है। जिसके माध्यम से हास्य एवं व्यंग की विधा का उपयोग कर फिल्मी दुनिया की जटिलताओं से युवाओं को अवगत कराने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म के अन्य कलाकारों में आशुतोष अनिकेत एवं शिवेंद्र भी हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post