कैरोलिन मारिन रिटायर्ड हर्ट, इंडोनेशिया मास्टर्स की विजेता बनीं सायना नेहवाल

जकार्ता। वल्र्ड नम्बर-9 भारतीय महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल को रविवार को स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के रिटायर्ड हर्ट होने से इंडोनेशिया मास्टर्स की विजेता घोषित कर दिया गया। ऐसे में सायना इस खिताब को जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
सायना और वल्र्ड नम्बर-4 मारिन के बीच का मैच केवल सात मिनट तक चल पाया था कि सर्विस लेने दौरान मारिन को पैर में चोट लग गई। मारिन ने चोट के बाद कोर्ट पर वापसी करने की कोशिश करते हुए भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ पहले गेम में 10-4 की बढ़त बना ली थी लेकिन वे आगे नहीं खेल पाईं। ऐसे में सायना को विजेता घोषित कर दिया गया।
सायना ने शनिवार को महिला एकल के सेमीफाइनल में चीन की हे बिंग जियाओ को 18-21, 21-12, 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं मारिन ने अपने सेमीफाइनल मैच में चीन की चेन युफेई को 21-17, 11-21, 21-23 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post