जबलपुर। जबलपुर- इटारसी रेल खंड में फिर एक ट्रेन लुट गई। इस बार हथियारों से लैस बदमाशों ने स्पेशल ट्रेन को निशाना बनाया। कुछ दिनों पूर्व ही सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस में यात्रियों से मारपीट, लूटपाट की घटना हुई थी। गुरूवार 14 फरवरी की देर रात इलाहाबाद से कन्याकुमारी जा रही कुंभ मेला स्पेशल में बदमाशों ने नरसिंहपुर-करेली के बीच धावा बोलते हुए यात्रियों के जेवर, नकदी लूट कर भाग निकले। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 06058 इलाहाबाद- कन्याकुमारी कुम्भ मेला स्पेशल गुरूवार की देर रात 10 बजे के लगभग जब जबलपुर-इटारसी रेलखंड के नरसिंहपुर-करेली स्टेशनों के बीच किलोमीटर 896/ 22 में पहुंची थी, तभी अचानक चैन पुलिंग करके ट्रेन को बदमाशों ने रोका। एक दर्जन के लगभग बदमाशों ने कोच संख्या एस-3, 4, 5, 8, 9 व एस-10 पर हमला बोल दिया और यात्रियों से मारपीट करते हुए महिला यात्रियों के सोने के जेवर व नकदी छीनने लगे। लगभग आधा घंटा तक बदमाशों ने ट्रेन को रोके रखा और वारदात को अंजाम देते रहे। ट्रेन में आरपीएफ-जीआरपी का कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किया गया था। इस घटना के बाद ट्रेन करेली स्टेशन पहुंची, जहां पर यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर से आरपीएफ-जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Tags
railway