जबलपुर। ग्वारीघाट पुलिस ने आज सुबह-सुबह स्कार्पियो वाहन में भरी 20 पेटी अवैध देशी शराब सहित एक को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत 70 हजार रूपए बताई जा रही। पुलिस द्वारा वाहन को रोकने पर चालक रूका नहीं, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर वाहन व शराब को अपने शिकंजे में लिया।
जानकारी के अनुसार थाना ग्वारीघाट पुलिस को आज प्रात: लगभग 4:30 बजे विश्वसनीय से सूचना प्राप्त हुई कि तिलहरी तरफ से दुर्गा नगर के रास्ते एक सिल्वर काले रंग की स्कार्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एचए 8640 है, में अधिक मात्रा में देशी शराब की पेटियां भरकर ले जायी जाने वाली है। इस सूचना पर ग्वारीघाट पुलिस द्वारा रेतनाका मेन रोड पर नाकाबंदी की गयी। झण्डा चौक तरफ से मुखबिर के बतायेनुसार नम्बर की स्कार्पियो आती दिखी, जिसे रेतनाका में रोका गया, लेकिन स्कार्पियो का चालक रूका नहीं और स्कार्पियो को तेजी से ललपुर रोड तरफ मोड़कर भागा। पीछा कर स्कार्पियो वाहन को ललपुर रोड में बीएमडब्ल्यू के सामने घेराबंदी कर रोका गया। चालक के बाजू में बैठा एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष रही होगी, स्कार्पियो से उतर कर भागने में सफल हो गया। चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम नवदीप सिंह पिता सुरजीत सिंह सबरवाल उम्र 33 वर्ष निवासी सनातन धर्म मंदिर के पास गोरखपुर का रहने वाला बताया। स्कार्पियो वाहन की तलाशी ली गयी तो स्कार्पियो में पीछे तरफ 20 खाखी कलर की पेटियां रखी हुई मिली, जिन्हें खोलकर चैक किया गया तो प्रत्येक पेटी मे देशी मदिरा मसाला के 50-50 पाव भरे मिले । स्कार्पियो वाहन के आगे आगे एक सफेद रंग की ईनोवा जिसका नम्बर एमपी 20 सीए 0155 है चल रही थी, जिसका चालक तेजी से भाग गया।
नवदीप सिंह ने पूछताछ पर स्कार्पियो से उतरकर भागने वाले का नाम मनोज पटेल निवासी ललपुर ग्वारीघाट एवं ईनोवा से आगे आगे पायलेटिंग करने वाले का नाम सोनम यादव निवासी उडिय़ा मोहल्ला ओमती बताया। उडिय़ा मोहल्ला निवासी सोनम यादव थाना ओमती क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) एवं 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार मनोज पटेल एवं सोनम यादव की तलाश जारी है। पकड़ा गया नवदीप सिंह बरेला में उक्त पकड़ी गयी देशी शराब को स्कार्पियो में पलटी करना स्वीकार कर रहा है,जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट उ.नि. हेमंत यादव, सउनि चैन सिंह धुर्वे, भोजराज सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक चालक चंद्रप्रताप दुबे की सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।