ताबड़तोड़ जांच से सात ट्रेनों में हड़कंप, 101 को दबोचा

जबलपुर। जबलपुर-इटारसी रेल खंड के नरसिंहपुर, गाडरवारा और पिपरिया स्टेशन पर 7 ट्रेनों में शुक्रवार को की गई ताबड़तोड़ जांच से हड़कंप मच गई। सीनियर डी सी एम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता इन स्टेशनों पर उड़नदस्ता दल के साथ पहुंचे थे। उन्होंने एक-एक कर ट्रेनों में धावा बोला।
जानकारी के अनुसार सीनियर डी सी एम कोचिंग श्री गुप्ता ने टीम के साथ सबसे पहले नरसिहपुर में किलाबंदी कर ताबड़तोड़ जांच की। इसके बाद गाडरवाड़ा और पिपरिया में किलाबंदी कर सघन जांच की गई। इस दौरान तीनों स्टेशनों पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी मिले जो बिना प्लेटफार्म टिकट के अंदर मौजूद थे। इनसे भी जुर्माना वसूला गया। 7 ट्रेनों में ताबड़तोड़ जांच में कुल 101 यात्रियों पर कार्रवाई कर 54 हजार 80 रुपए जुर्माना वसूला गया। इनमें 18 बिना टिकट, 5 बिना बुक कराये सामान ले जाते और 78 अनियमित यात्रा करते पाए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post