सुपरफास्ट में फंसा विद्युतीकरण प्रोजेक्ट का ओवर हेड वायर, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित


सतना/जबलपुर। पटना से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही सुपरफास्ट ट्रेन के पहिए बुधवार की रात उस समय जाम हो गए जब ओवर हेड वायर (ओएचवी) ट्रेन में फंस गए। इससे अप-डाउन दोनों दिशाओं में रेल यातायात बाधित हो गया। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन में उलझे वायर हटाए गए तब ट्रेन आगे कि ओर रवाना हो पाई। 
जानकारी के अनुसार रात पौने 9 बजे के करीब सुपरफास्ट जैसे ही मझगवां -टिकरिया के बीच   इटमां डुडैला स्टेशन के करीब पहुंची विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के तहत खींची जा रही डाउन ट्रैक की ओवर हेड वायर (ओएचवी) ट्रेन में फंस गई। लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया। इससे इस रेल खंड के अप -डाउन ट्रैक पर यातायात ठप हो गया है। बाधित यातायात को बहाल कराने के लिए सतना जंक्शन से टावर वैगन भेजी गई। यातायात ठप हो जाने के कारण गोरखपुर से मुंबई जा रही गोदान एक्सप्रेस को मानिकपुर में रोक दिया गया ,जबकि  पटना से मुंबई जा रही सुविधा सुपरफास्ट दस्यु प्रभावित क्षेत्र के टिकरिया स्टेशन में फंस गई। महाकोशल एक्सप्रेस और कुंभ मेला स्पेशल को सतना स्टेशन और संघमित्रा को लगरगवां स्टेशन में रोक दिया गया। मशक्कत के बाद ट्रेन में फंसा वायर हटाने के बाद रेल यातायात बहाल हो पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post