एयरसेल- मैक्सिस मामला: पी चिदंबरम, कार्ति की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि 8 मार्च तक बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज सीबीआई और ईडी द्वारा दायर एयरसेल-मैक्सिस घोटाला मामलों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि आठ मार्च तक बढ़ा दी। आज सुनवाई के दौरान ईडी ने सुनवाई टालने का आग्रह किया क्योंकि उसे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ करनी है। इसके बाद कोर्ट ने आज की सुनवाई टाल दिया।
पिछले 28 जनवरी को कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज तक के लिए बढ़ा दी थी। 26 नवंबर 2018 को सीबीआई और ईडी ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दायर मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।
23 नवंबर 2018 को पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम ने पटियाला हाउस कोर्ट में जवाब दाखिल किया था। वकील अर्शदीप ने दोनों की तरफ से जवाब दाखिल करते हुए सीबीआई और ईडी के आरोपों से इनकार किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post