केस खत्म करने और तारीख बढ़ाने के नाम पर 700 रुपए की रिश्वत मांगने वाले SDM के रीडर को 4 साल की जेल|

इंदौरकोर्ट ने माना कि रिश्वत लेने की प्रवृत्ति समाज में नासूर के समान है। आरोपितों को कठोर सजा देकर ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है।  यह है मामला केस खत्म करने और तारीख बढ़ाने के नाम पर 700 रुपए की रिश्वत मांगने वाले SDM हातोद के रीडर को स्पेशल कोर्ट ने 4 साल कारावास की सजा सुनाई। फरियादी जगदीश केवट ने लोकायुक में शिकायत की थी कि SDM हातोद की कोर्ट में उसका एक प्रकरण चल रहा है। SDM का रीडर विजय कुमार रणदिवे इस केस को खत्म करने और तारीख देने के नाम पर 700 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। 18 फरवरी 2016  को आरोपित विजय ने फरियादी से 200 रुपए रिश्वत ले ली फिर बाकी रुपए लेकर आने को कहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने 11 मार्च 2016 को आरोपित को 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।  और SDM का रीडर विजय कुमार रणदिवे खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। लोकायुक्त की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जीपी घाटिया ने पैरवी की। शनिवार को स्पेशल जज जेपी सिंह ने आरोपित विजय को रिश्वत लेने के आरोप में सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post