बीजिंग । चीन के गुआंगडोंग प्रांत में कागज की एक मिल में जहरीली गैस के प्रभाव में आने से सात लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना शुआंगझाओ पेपर कार्पोरेशन लिमिटेड में शुक्रवार रात घटी।
घटना के समय फैक्ट्री के सीवेज एडजस्टिंग टैंक में नौ लोग फंसे हुए थे। अग्निशमन दल ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन सात लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो लोगों की हालत सुधर रही है।
मामले की जांच की जा रही है।
Tags
world