जबलपुर। 11 फरवरी से 5 मार्च तक रद्द की गई बिलासपुर-इन्दौर नर्मदा एक्सप्रेस को 15 फरवरी से जबलपुर-इन्दौर के बीच दौड़ाने का निर्णय रेलवे द्वारा 15 फरवरी को लिया गया। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन के सीपीआरओ कार्यालय द्वारा विधिवत इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया कि 15 फरवरी से अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी पर जबलपुर- इन्दौर के बीच नर्मदा एक्सप्रेस चलेगी। ये जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन से यात्रा करने स्टेशन भी पहुंच गए। इसी बीच आनन फानन सीपीआरओ कार्यालय ने नया प्रेस नोट जारी कर दिया कि ट्रेन 16 फरवरी से चलेगी। पहले प्रेस नोट में कहा गया कि 15 से जबलपुर से चलेगी, लेकिन दूसरे प्रेस नोट में बताया गया कि 15 से इंदौर से चलेगी।15 व 16 फरवरी के इस चक्कर की असली वजह और 2 घंटे बाद ही 16 फरवरी की तिथि वाला प्रेस नोट जारी करने का कारण तो सीपीआरओ कार्यालय को ही पता होगा, लेकिन इससे कई यात्री बेवजह परेशान जरूर हो गए।
Tags
railway